दिनांक : 02/1/2026 स्थान : बरेली

दिनांक : 02/1/2026 स्थान : बरेली

किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्रा के साथ जिला अध्यक्ष श्री कपिल मल्होत्रा, युवा जिला अध्यक्ष श्री देवांश, नगर अध्यक्ष श्री योगेश मल्होत्रा, नगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गंगवार, वरिष्ठ मंडल प्रभारी श्री नरेश चंद्र पांडेय, जिला प्रभारी श्री राहुल पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री हृदेश यादव, जिला सचिव श्री मनोज कुमार, डॉ. प्रदीप सक्सेना सहित लगभग 100 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान किसानों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति, आवारा पशुओं से हो रही फसल क्षति, तथा ₹3 लाख तक के कृषि ऋण जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किसानों के हित में ठोस कदम उठाने और उनकी समस्याओं को संबंधित विभागों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। बैठक का उद्देश्य किसानों और मजदूरों के कल्याण हेतु संगठन को और अधिक सशक्त बनाना रहा, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।