दिनांक: 15 दिसंबर 2025 कस्बा पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर।

दिनांक: 15 दिसंबर 2025 कस्बा पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर।

दिनांक 15 दिसंबर 2025 को कस्बा पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर में किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्र ने की। इस बैठक में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान-मजदूरों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार राठौर, जिला सचिव श्री राजू, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रह्लाद कुमार, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गौतम, सुरजीत कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, राम किशोर सहित लगभग 500 किसान एवं मजदूर उपस्थित रहे। बैठक में किसानों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से आवारा पशुओं की समस्या, बढ़ते बिजली बिल, तथा किसानों पर ₹3 लाख तक के कृषि ऋण की माफी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। बैठक के उपरांत समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उप जिलाधिकारी पुवाया को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों और मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा किसानों को राहत देने हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा और यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। बैठक का समापन संगठन की मजबूती और किसान-मजदूरों के हित में संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ किया गया।