दिनांक : 09 दिसम्बर 2025 📍 स्थान : बरेली (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 09 दिसम्बर 2025 📍 स्थान : बरेली (उत्तर प्रदेश)

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्नालाल मिश्रा जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज बरेली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष श्री कपिल मल्होत्रा जी, नगर अध्यक्ष श्री योगेश मल्होत्रा जी, नगर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक गंगवार जी, युवा जिला अध्यक्ष श्री देवांश मल्होत्रा जी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से किसानों से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान की रोकथाम, ₹3,00,000 तक कृषि ऋण माफी की मांग, चीनी मिलों पर किसानों का लंबित भुगतान व सूद की अदायगी, तथा इस वर्ष धरो की फसल खरीद में किसानों को आई कठिनाइयों का समाधान शामिल रहा। संगठन ने यह भी सुनिश्चित किया कि आगामी सीज़न में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा सभी आवश्यक सुधार समयबद्ध रूप से लागू किए जाएँ। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठन ने सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे किसानों के हित और राष्ट्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर सहयोग करें।