कास्बा पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर में किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
दिनांक: 15 नवम्बर 2025
कास्बा पुवाया, जनपद शाहजहाँपुर में दिनांक 15 नवम्बर 2025 को किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति की एक महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अगुवाई सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मिश्रा ने की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार राठौर, प्रदेश अध्यक्ष श्री सलेन्द्र पाण्डेय सहित संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें रामकिशोर, पुष्पेन्द्र, प्रदीप कुमार, अमल कुमार, राजीव, फकीरे, ममता, वंदना गौतम, पंकज पाण्डेय, रामाकांत मिश्रा सहित लगभग 1200 सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, किसानों और मजदूरों के कल्याण हेतु आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
सभी उपस्थित सदस्य संगठन की एकजुटता और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दिए।